ADVERTISEMENTs

टेक्सास वनडेः अमेरिका ने आखिरी ओवर में छ्क्का लगाकर नेपाल पर दर्ज की शानदार जीत

आखिरी ओवर में केवल पांच रन की जरूरत थी। शादली ने 50वें ओवर की चौथी गेंद पर लॉन्ग ऑफ बाउंड्री पर लंबा छक्का लगाकर जीत सुनिश्चित कर दी। 

शायन जहांगीर और कप्तान मोनंक पटेल ने दूसरे विकेट के लिए 161 रनों की साझेदारी की। / X @usacricket

टेक्सास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में आईसीसी वनडे इंटरनेशनल सीरीज के मैच में अमेरिका ने नेपाल के ऊपर तीन विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। घरेलू टीम के बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया और रोमांचक जीत हासिल की। 

अमेरिका को जीत के लिए 286 रनों की जरूरत थी, उसी वक्त ऑलराउंडर शारदिल वान शाल्कविक ने सोमपाल कामी की आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर छक्का लगाकर अमेरिका को ऐतिहासिक जीत दिलाई। यह इस साल जून में टी20 विश्व कप में सुपर रन के बाद घरेलू टीम की पहली बड़ी जीत है।

इससे पहले सलामी बल्लेबाज शायन जहांगीर और कप्तान मोनंक पटेल ने दूसरे विकेट के लिए 161 रनों की साझेदारी की। उसके बाद हरमीत सिंह ने कमान संभाली और जीत को लगभग सुनिश्चित कर दिया। शायन ने 97 गेंदों में 12 चौकों और चार छक्कों की मदद से शानदार 104 रन बनाए। मैच के दौरान कुल 13 छक्के लगे। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल के अनिल साह और आसिफ शेख की जोड़ी पहले विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की। दोनों ने अपने अर्धशतक पूरे किए।  कप्तान रोहित पौडल को अपना शतक पूरा करने के लिए चौके की जरूरत थी, लेकिन पारी की आखिरी गेंद पर सौरभ नेत्रवाल्कर ने उन्हें यॉर्क कर दिया। नेपाल ने 286 रन बनाकर एक विशाल स्कोर खड़ा किया। 

अमेरिकन गेंदबाज नोस्थुश केंजिगे ने 52 रन देकर चार विकेट लिए। सौरभ ने पारी की आखिरी गेंद पर 10वां विकेट झटका। उन्होंने 63 रन देकर दो विकेट लिए। शादले (57 रन पर एक विकेट), जसदीप (69 रन पर एक विकेट) और हरमीत सिंह (46 रन देकर एक विकेट) अमेरिका के अन्य सफल गेंदबाज रहे।

अमेरिकी कप्तान मोनंक पटेल ने पारी की शुरुआत करने के लिए अपनी जगह एंड्रीज गॉस को भेजा लेकिन यह दांव काम नहीं आया। एंड्रीज केवल चार रन बनाकर पवेलियन लौट आए। इसके बाद मोनंक और शायन जहांगीर ने दूसरे विकेट की साझेदारी में स्कोर को 161 रन तक पहुंचाया। 

इसके बाद हरमीत और शैडली की जोड़ी ने सातवें विकेट के लिए 71 रन जोड़कर घरेलू टीम को ऐतिहासिक जीत के कगार पर पहुंचा दिया। हरमीत के जाने के बाद जसदीप सिंह ने 49वें ओवर में 11 रन बनाकर स्कोर सात विकेट पर 282 रन कर दिया। आखिरी ओवर में केवल पांच रन की जरूरत थी। शादली ने 50वें ओवर की चौथी गेंद पर लॉन्ग ऑफ बाउंड्री पर लंबा छक्का लगाकर जीत सुनिश्चित कर दी। 
 



Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related