ADVERTISEMENTs

Coacharya को मिला USC के डीन वरुण सोनी का साथ, निभाएंगे ये भूमिका

वरुण सोनी की नियुक्ति कोचार्या के व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक विकास पर ध्यान देने और कोचिंग कार्यक्रमों के विस्तार के लिहाज से काफी अहम है।

वरुण सोनी यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ कैलिफोर्निया (यूएससी) में धार्मिक एवं आध्यात्मिक जीवन विभाग के डीन हैं।  /

अमेरिका के शिकागो स्थित प्रमुख ग्लोबल कोचिंग संगठन Coacharya ने वरुण सोनी को अपने सलाहकार बोर्ड में जगह दी है। वरुण यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ कैलिफोर्निया (यूएससी) में धार्मिक एवं आध्यात्मिक जीवन विभाग के डीन हैं। 



कोचार्या की तरफ से व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक विकास पर ध्यान देने और अपने कोचिंग कार्यक्रमों को विस्तार देने के उद्देश्य की पूर्ति के लिए वरुण सोनी की नियुक्ति अहम है। वरुण को कोचिंग और आध्यात्मिक सिद्धांतों के एकीकरण में अच्छा खासा अनुभव है। 

वरुण सोनी ने कहा कि  मैं कोचार्या के बोर्ड ऑफ एडवाइजर्स में शामिल होने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं व्यक्तियों व संगठनों को उनकी क्षमताओं के विस्तार में सशक्त बनाने के मिशन के लिए समर्पित हूं। 

उन्होंने कहा कि आजकल की जटिल और तेजी से विकसित होती दुनिया में प्रभावी नेतृत्व और व्यक्तिगत विकास पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गए हैं। मैं सकारात्मक बदलाव लाने और विकास व नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कोचार्या में प्रतिभाशाली टीम के साथ सहयोग के लिए तत्पर हूं।

कोचार्य के सीईओ प्रणव रामनाथन ने कहा कि कोचार्या में वरुण सोनी का आना कोचिंग में आध्यात्मिकता को एकीकृत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण अवसर है। हमें उम्मीद है कि उनकी गहन अंतर्दृष्टि हमें कोच और भविष्य के लीडर्स के अंदर जनकल्याण की गहरी भावना पैदा करने एवं सकारात्मक प्रभाव को बढ़ावा देने में सशक्त बनाएगी।

वरुण सोनी शिक्षा, सार्वजनिक सेवा और इंटरफेथ संवाद में नेतृत्वकारी भूमिकाएं निभा चुके हैं। दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में कैंपस वेलनेस एंड क्राइसिस इंटरवेंशन के वाइस प्रोवोस्ट के रूप में उन्होंने शैक्षिक समुदायों के अंदर समग्र कल्याण एवं लचीलापन को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता दिखाई है।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related