ADVERTISEMENTs

नागरिकता पाने की तैयारी होगी आसान, सरकार देगी लाखों डॉलर की ग्रांट

CITA के तहत ऐसे सार्वजनिक और गैर-लाभकारी संगठनों को 2.6 मिलियन डॉलर तक की टेक्निकल असिस्टेंस ग्रांट की पेशकश की जाएगी, जिन्हें पहले USCIS से अनुदान नहीं मिला है।

CITA सिटिजनशिप एंड इंटीग्रेशन ग्रांट प्रोग्राम के तहत एक नई पहल है।  / Image - Pixabay

अमेरिकी सरकार के यूएस सिटिजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज (USCIS) विभाग ने नागरिकता एवं एकीकरण प्रशिक्षण अकादमी (CITA) के लिए आवेदन खोलने की घोषणा कर दी है। CITA सिटिजनशिप एंड इंटीग्रेशन ग्रांट प्रोग्राम के तहत एक नई पहल है। 

CITA के तहत ऐसे सार्वजनिक और गैर-लाभकारी संगठनों को 2.6 मिलियन डॉलर तक की टेक्निकल असिस्टेंस ग्रांट की पेशकश की जाएगी, जिन्हें पहले USCIS से अनुदान नहीं मिला है। इस पहल का उद्देश्य नए और उच्च गुणवत्ता वाले नागरिकता कार्यक्रम तैयार करने में मदद के लिए संगठनों को वित्तीय सहायता और व्यापक प्रशिक्षण प्रदान करना है।



USCIS के निदेशक उर एम. जडौ ने कहा कि CITA के तहत ऐसे संगठनों को क्षमता निर्माण और नागरिकता निर्देश संबंधी अतिरिक्त संसाधन प्रदान किए जाते हैं जो अन्यथा अनुदान के लिए पात्र नहीं होते। इस कार्यक्रम के जरिए हम आप्रवासियों को अंग्रेजी भाषा कौशल सुधारने, अमेरिकी इतिहास व सरकार के बारे में उनका ज्ञान बढ़ाने और सफल व जिम्मेदार अमेरिकी नागरिक बनने में मदद के लिए संगठनों की क्षमता निर्माण में सहयोग करते हैं।

CITA अनुदान के जरिए USCIS राष्ट्रपति बाइडेन के निर्देश पर नेचुरालाइजेशन प्रोसेस की बाधाओं को हटाने और उसे योग्य नागरिकों के लिए पहले से अधिक सुलभ बनाने पर काम करता है। यूएससीआईएस की योजना अगले तीन साल में सात संगठनों को चार-चार लाख डॉलर का अनुदान देने की है। विजेताओं की घोषणा सितंबर 2024 में की जाएगी। फंडिंग 1 अक्टूबर 2024 से लेकर 30 सितंबर 2027 तक दी जाएगी।

2009 के बाद से USCIS नागरिकता एवं एकीकरण अनुदान कार्यक्रम के तहत आप्रवासियों की सेवा करने वाले संगठनों को 644 अनुदान प्रदान कर चुका है। इनके जरिए 155 मिलियन डॉलर की रकम दी गई है। इससे संगठनों ने 41 राज्यों और कोलंबिया जिले के 350,000 से अधिक प्रवासियों को नागरिकता तैयारी सेवाएं प्रदान की हैं।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related