अमेरिका ने भारत के साथ कृषि क्षेत्र में संबंधों को नया आयाम दिया है। अमेरिकी कृषि विभाग के व्यापार एवं विदेश कृषि मामलों की अंडर सेक्रेटरी एलेक्सिस एम टेलर ने नई दिल्ली में एग्री बिजनेस ट्रेड मिशन की शुरुआत की है।
अमेरिका के एग्रीकल्चर विभाग द्वारा प्रायोजित यह ट्रेड मिशन भारत में आयातकों के साथ बिजनेस की संभावनाओं को विस्तार देने का काम करेगा। इस मिशन में अमेरिका के एग्री बिजनेस व कृषि संगठनों के 47 सदस्य और कृषि से संबंधित सरकारी विभागों के 11 अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं।
A meeting was held between Shri Manoj Ahuja, Secretary, Department of Agriculture & Farmer's Welfare & Ms. Alexis M. Taylor, Under Secretary, Trade & Foreign Agricultural Affairs of the United States Department of Agriculture at Krishi Bhawan, New Delhi, today. #agribusiness pic.twitter.com/wb3lTOAr6p
— Agriculture INDIA (@AgriGoI) April 22, 2024
अंडर सेक्रेटरी टेलर ने कहा कि दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश और पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में भारत अमेरिकी खाद्य एवं कृषि उत्पादों के लिए शीर्ष गंतव्य बनने के लिए तैयार है।
उन्होंने कहा कि भारत में मध्यम वर्ग की संख्या लगातार बढ़ रही है। वर्ष 2030 तक इसके 660 मिलियन से अधिक होने की उम्मीद है। इस तरह भारत एक मजबूत उपभोक्ता केंद्रित बाजार है, जहां अमेरिकी कृषि उत्पादों का निर्यात बढ़ सकता है।
आने वाले सप्ताह मे अमेरिकी खाद्य व कृषि ब्रांडों का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिभागी स्थानीय आयातकों के साथ बातचीत करेंगे और नए व्यावसायिक संपर्क बनाएंगे।
भारत सरकार का पोल्ट्री, सब्जियां, फल, दालें और मेवे सहित विभिन्न अमेरिकी कृषि उत्पादों पर टैरिफ को लेकर निर्णय इन संपर्कों को और प्रोत्साहित करेगा, जिससे दो-तरफा व्यापार के पारस्परिक लाभ होंगे।
यूएसडीए ने एक बयान में कहा कि अमेरिका और भारत के बीच कृषि व्यापार का लंबा इतिहास रहा है। यह ट्रेड मिशन उस द्विपक्षीय संबंध को और भी आगे ले जाने का अवसर प्रदान करता है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login