ADVERTISEMENTs

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ने प्रो. उषा अय्यर को बनाया इस सेंटर का फैकल्टी डायरेक्टर

उषा अय्यर स्टैनफोर्ड के डिपार्टमेंट ऑफ आर्ट एंड आर्ट हिस्ट्री में फिल्म एंड मीडिया स्टडीज की एसोसिएट प्रोफेसर हैं।

उषा अय्यर स्टैनफोर्ड ग्लोबल स्टडीज (SGS) में लीडरशिप परिवर्तन का हिस्सा है। / Image : Stanford

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ने प्रोफेसर उषा अय्यर को सेंटर फॉर साउथ एशिया का नया फैकल्टी डायरेक्टर नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति 2025-26 शैक्षणिक वर्ष के लिए की गई है। 

यह अपॉइंटमेंट स्टैनफोर्ड ग्लोबल स्टडीज (SGS) में लीडरशिप परिवर्तन का हिस्सा है जिसमें तीन सेंटरों और प्रोग्राम के लिए नए फैकल्टी डायरेक्टर बनाए गए हैं।  

ये भी देखें - छात्रों का जीवन संवारा, डॉ. राजेंद्र आप्टे को वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी का विशेष सम्मान

उषा अय्यर स्टैनफोर्ड के डिपार्टमेंट ऑफ आर्ट एंड आर्ट हिस्ट्री में फिल्म एंड मीडिया स्टडीज की एसोसिएट प्रोफेसर हैं। उन्हें सिनेमा, जेंडर एंड सेक्सुअलिटी स्टडीज और ग्लोबल साउथ में सांस्कृतिक प्रवाह क्षेत्र में विशेषज्ञता है। उनका शोध फिल्म, मीडिया, नस्ल, जाति और परफॉर्मेंस के संबंधों पर केंद्रित है।  

उन्होंने डांसिंग वीमेन: कोरियोग्राफिंग कॉर्पोरियल हिस्ट्रीज ऑफ हिंदी सिनेमा लिखी है जिसे 2020 में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस ने पब्लिश किया था। इसने ब्रिटिश एसोसिएशन ऑफ साउथ एशियन स्टडीज बुक प्राइज जीता था। इसे ऑस्कर जी. ब्रॉकेट बुक प्राइज फॉर डांस रिसर्च के लिए शॉर्टलिस्ट भी किया गया था।  

इस वक्त वह भारतीय और कैरिबियाई प्रवासी समुदायों में क्रॉस कल्चरल मीडिया और परफॉर्मेंस संस्कृतियों पर आधारित जमीन: ब्लैक एंड ब्राउन मीडिया इंटिमेसीज बिटवीन इंडिया एंड द कैरिबियन पर काम कर रही हैं। 

उन्हें कैमरा ऑब्स्क्योरा, फेमिनिस्ट मीडिया हिस्ट्रीज और बायोस्कोप: साउथ एशियन स्क्रीन स्टडीज जैसी मैगजीनों में स्कॉलरशिप मिली है। इसके अलावा अय्यर साउथ एशिया: जर्नल ऑफ साउथ एशियन स्टडीज की एसोसिएट संपादक भी हैं। वह मनीषिता दास के साथ मिलकर अगली किताब शिफ्ट फोकस: रिफ्रामिंग द इंडियन न्यू वेव्स की एडिटिंग भी कर रही हैं।  

स्टैनफोर्ड में उषा अय्यर सेंटर फॉर कंपेरेटिव स्टडीज इन रेस एंड एथनिसिटी और फेमिनिस्ट, जेंडर एंड सेक्सुअलिटी स्टडीज प्रोग्राम से भी जुड़ी हैं। उनके शोध को स्टैनफोर्ड ह्यूमैनिटीज सेंटर, क्लेमैन इंस्टीट्यूट फॉर जेंडर रिसर्च और हॉवर्ड फाउंडेशन का सपोर्ट हासिल है।

उन्होंने पिट्सबर्ग यूनिवर्सिटी से फिल्म एंड मीडिया स्टडीज में पीएचडी, इंग्लिश एंड फॉरेन लैंग्वेज यूनिवर्सिटी (EFLU), हैदराबाद से साहित्यिक एवं सांस्कृतिक अध्ययन में मास्टर्स और पुणे यूनिवर्सिटी से कम्युनिकेशंस स्टडीज में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से साहित्य में ग्रेजुएशन किया है।  

उषा अय्यर के अलावा जीशा मेनन एक साल तक  एसजीएस की सकुराको एंड विलियम फिशर फैमिली डायरेक्टर रहेंगी। उसके बाद थिएटर एंड परफॉर्मेंस स्टडीज विभाग की चेयरपर्सन का पद संभालेंगी। 
 

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

//