ADVERTISEMENTs

USISPF को भरोसा, नई ट्रम्प सरकार में नई ऊंचाई छुएंगे अमेरिका-भारत के संबंध

USISPF ने विश्वास जताया कि ट्रम्प का नया प्रशासन दोनों देशों के बीच आर्थिक, वित्तीय एवं राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी संबंधों में सकारात्मक गति प्रदान करेगा।

USISPF अमेरिका-भारत के बीच रणनीतिक साझेदारी का प्रमुख मंच है। / USISPF / Facebook

अमेरिका-भारत के बीच रणनीतिक साझेदारी मंच USISPF ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को उनकी जीत पर बधाई दी है और उम्मीद जताई है कि उनके कार्यकाल में दोनों देशों के रिश्ते नई ऊंचाई को छुएंगे। 

डोनाल्ड ट्रम्प चार साल के गैप के बाद एक बार फिर से व्हाइट हाउस में जा रहे हैं। यह अमेरिकी हितों को प्राथमिकता देने और अन्य देशों से ताकत के आधार पर गठबंधनों के दृष्टिकोण की वापसी का संकेत है।

USISPF ने एक बयान में कहा कि चुनाव किसी भी लोकतंत्र की आधारशिला होते हैं। उनका सफल संचालन देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं की ताकत का शक्तिशाली प्रतिबिंब है। अमेरिका और भारत दोनों ही सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें संविधान के जरिए मतदान का अधिकार मिला है। यह अधिकार सुनिश्चित करता है कि नागरिकों की आवाज सुनी जाए और लोकतंत्र फलता-फूलता रहे।

यूएसआईएसपीएफ ने ट्रम्प के पिछले शासन में भारत-प्रशांत क्षेत्र को प्राथमिकता देने की राष्ट्रपति की प्रतिबद्धता का जिक्र किया और इसे स्वतंत्र व खुला इंडो-पैसिफिक सुनिश्चित करने के अमेरिकी लक्ष्य पर फोकस बताया। बयान में कहा कि इस फोकस से अमेरिका और भारत के बीच संबंध समृद्ध हुए हैं। साथ ही महत्वपूर्ण व उभरती प्रौद्योगिकियों, स्वच्छ ऊर्जा, आपूर्ति श्रृंखला लचीलापन, रक्षा और लोगों से लोगों के संबंधों जैसे क्षेत्रों में सहयोग गहरा हुआ है।

संगठन ने विश्वास जताया कि ट्रम्प का नया प्रशासन दोनों देशों के बीच आर्थिक, वित्तीय एवं राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी संबंधों में सकारात्मक गति प्रदान करेगा। यूएसआईएसपीएफ ने कहा कि वह दोनों लोकतंत्रों के बीच द्विपक्षीय साझेदारी को और मजबूत बनाने के लिए नए लक्ष्यों और तरीकों की खोज में सहयोग के लिए तैयार है। 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related