एस्सार कैपिटल के निदेशक प्रशांत रुइया, एमएसआई सर्फेस के सह-सीईओ राज शाह, डेलॉइट के ग्लोबल सीईओ जो उकुजोग्लू और क्वालकॉम में प्रेसिडेंट (ग्लोबल अफेयर्स व टेक्नोलॉजी लाइसेंसिंग) एलेक्स रोजर्स को यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम (USISPF) के निदेशक मंडल में शामिल करने का ऐलान किया गया है।
भारत अमेरिका रणनीतिक साझेदारी फोरम (USISPF) अमेरिका और भारत के बीच साझेदारी को मजबूत करने के लिए समर्पित इकलौता स्वतंत्र गैर-लाभकारी संस्थान है। इसे दोनों देशों के व्यवसायों, गैर-लाभकारी संगठनों, प्रवासी भारतीयों और सरकारों का विश्वसनीय भागीदार माना जाता है।
जनवरी 2023 में पुनित रेनजेन की जगह डेलॉइट के ग्लोबल सीईओ बने उकुज़ोग्लू ने यूएसआईएसपीएफ के बोर्ड में भी उनकी जगह ली है। दुनिया के सबसे बड़े प्रोफेशनल सर्विस संगठन के वैश्विक सीईओ के रूप में उकुज़ोग्लू डेलॉइट के ग्राहकों के साथ-साथ बाहरी हितधारकों के साथ भी सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं।
प्रशांत रुइया एस्सार की स्थापना करने वाले रुइया परिवार के दूसरी पीढ़ी के उद्यमी हैं। वह 1985 से एस्सार के संचालन एवं प्रबंधन का अभिन्न अंग रहे हैं और देश-विदेश में कंपनी के विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उनकी अगुआई में एस्सार अपनी मौजूदा एसेट्स को हरित अर्थव्यवस्था की ओर ले जा रही है और टिकाऊ व्यवसायों में निवेश कर रही है।
राजेश शाह अपने भाई रूपेश शाह के साथ एमएस इंटरनेशनल के अध्यक्ष और सह-सीईओ हैं। कंपनी उत्तरी अमेरिका में काउंटरटॉप्स, फर्श, दीवार टाइल और अन्य संबंधित उत्पादों की एक प्रमुख आयातक एवं वितरक कंपनी हैं। कंपनी की शुरुआत 1975 में राज के माता-पिता मनु और रिका शाह ने अमेरिका में पहली पीढ़ी के अप्रवासियों के साथ मिलकर की थी।
एलेक्स रोजर्स 2001 में क्वालकॉम में शामिल हुए थे। उसके बाद से वह कई नेतृत्व भूमिकाओं में शामिल रहे हैं। फिलहाल वह कंपनी की कार्यकारी समिति के सदस्य हैं और सरकार व सार्वजनिक मामलों, निर्यात अनुपालन, कॉर्पोरेट मामले देखते हैं। साथ ही क्वालकॉम के पेटेंट लाइसेंसिंग व्यवसाय की भी अगुआई करते हैं।
USISPF के अध्यक्ष एवं सीईओ डॉ. मुकेश अघी ने इन नियुक्तियों पर कहा कि ये नियुक्तियां अमेरिका-भारत के बीच महत्वपूर्ण एवं उभरते प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में आपसी संबंधों में बढ़ते तालमेल को दर्शाती है। इससे सेमीकंडक्टर से लेकर स्वच्छ ऊर्जा में व्यापारिक संबंधों को गहरा बनाने में मदद मिलेगी।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login