ADVERTISEMENTs

इजरायल को हथियार सप्लाई रोकने की बाइडेन की वॉर्निंग पर प्रमिला जयपाल ने दिया रिएक्शन

प्रमिला जयपाल और प्रतिनिधि मेडेलीन डीन के नेतृत्व में हाल ही में कांग्रेस के सदस्यों ने राष्ट्रपति बाइडेन से राफा में संभावित हमला रोकने के लिए इजरायल की सैन्य मदद रोकने का आग्रह किया था।

राष्ट्रपति बाइडेन और भारतीय मूल की अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल। / Images - Respective X accounts

भारतीय मूल की अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल ने इजरायल को अमेरिकी हथियारों की आपूर्ति के संबंध में राष्ट्रपति जो बाइडेन की हालिया टिप्पणियों की सराहना करते हुए एक बयान जारी किया है। राष्ट्रपति बाइडेन ने राफा पर संभावित हमले को लेकर इजरायल को चेतावनी दी थी कि अगर प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने आक्रमण किया तो हथियारों की सप्लाई रोक दी जाएगी। 

इजराइल हमास संघर्ष को लेकर राष्ट्रपति बाइडेन की प्रतिबद्धता के प्रति जयपाल ने अपना समर्थन व्यक्त करते हुए कहा कि यह अमेरिकी नीति में एक महत्वपूर्ण और अभूतपूर्व बदलाव है। मैं भी इसकी वकालत करती रही हूं। मेरे साथ ही अमेरिका और दुनिया भर के लाखों लोग भी ऐसा ही चाहते हैं।

प्रमिला जयपाल और प्रतिनिधि मेडेलीन डीन के नेतृत्व में हाल ही में कांग्रेसी सदस्यों ने राष्ट्रपति बाइडेन से राफा में संभावित हमला रोकने के लिए इजरायल की सैन्य मदद रोकने का आग्रह किया था। इस संयुक्त पत्र पर हाउस के 55 सहयोगियों ने हस्ताक्षर किए थे।

कांग्रेस की नेता प्रमिला जयपाल ने जोर देकर कहा कि अमेरिका की तरफ से इजरायल को रक्षात्मक सैन्य सहायता खासतौर से आयरन डोम जैसी मदद प्रदान की जाती रहेगी। यह इजरायली नागरिकों को हिजबुल्ला या ईरान से बचाने के लिए जरूरी है। साथ ही, जयपाल का कहना था कि नागरिकों की सुरक्षा, बंधकों की रिहाई और इजरायल व फिलिस्तीन दोनों की दीर्घकालिक सुरक्षा व शांति के लिए संघर्ष विराम जरूरी है।

जयपाल ने गाजा में निर्दोष लोगों की जान बचाने और अमेरिकी हथियारों के कारण नागरिकों को हताहत होने से रोकने के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने राष्ट्रपति बाइडेन द्वारा इंटरव्यू में जाहिर की गई भावनाओं को दोहराते हुए कहा कि संघर्ष के दौर में यह एक महत्वपूर्ण पल है। साफ है कि राष्ट्रपति ने देश में प्रदर्शन कर रहे लोगों की आवाज़ें सुनी हैं।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related