ADVERTISEMENTs

भारत पहुंचे वेंस की मोदी से मुलाकात, टैरिफ से लेकर ट्रेड डील तक पर बात

वेंस और मोदी की यह मुलाकात ऐसे समय हुई है, जब भारत अमेरिकी टैरिफ से बचने और ट्रंप प्रशासन से संबंधों को मजबूती देने में जुटा है।  

पीएम मोदी ने जेडी वेंस और परिवार का रेड कार्पेट वेलकम किया। / X/ narendramodi

चार दिन के भारत दौरे पर पहुंचे अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने सोमवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत और अमेरिका के बीच शीघ्र व्यापार समझौते पर हुई प्रगति का स्वागत किया। 

यह मुलाकात ऐसे समय हुई है, जब भारत अमेरिकी सरकार द्वारा लगाए गए टैरिफ से बचने और ट्रंप प्रशासन के साथ संबंधों को मजबूती देने की कोशिश में जुटा हुआ है।  

ये भी देखें - अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने परिवार सहित किए अक्षरधाम मंदिर के दर्शन

परिवार के साथ भारत आए जेडी वेंस की पीएम मोदी के साथ औपचारिक बातचीत हुई। पीएमओ के मुताबिक, दोनों नेताओं ने रक्षा, ऊर्जा और रणनीतिक तकनीकों सहित कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। इसके अलावा क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया और संघर्षों के समाधान के लिए संवाद व कूटनीति पर जोर दिया।  

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि उपराष्ट्रपति वेंस की यात्रा से द्विपक्षीय संबंधों को नई गति मिलेगी। 2024 में भारत-अमेरिका के बीच व्यापार 129 अरब डॉलर तक पहुंच गया है, जिसमें भारत का 45.7 अरब डॉलर का सरप्लस रहा।  

भारत ने अमेरिका के साथ टैरिफ मसले को सुलझाने की प्रतिबद्ध दिखाई है। वहीं ट्रंप भारत को "टैरिफ किंग" कहकर आलोचना कर चुके हैं। भारत ने अमेरिका से आयात होने वाली 50 प्रतिशत से अधिक वस्तुओं पर शुल्क घटाने पर सहमति जताई है।  

फरवरी में मोदी-ट्रंप वार्ता के बाद से द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति हुई है। भारतीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि भारत इस साल के आखिर तक अमेरिका से व्यापार समझौते का पहला चरण पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें इस साल के आखिर में ट्रंप की भारत यात्रा का इंतजार है। बता दें कि जेडी वेंस की पत्नी उषा भारतीय मूल की हैं। उपराष्ट्रपति बनने के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा है।  

वेंस की यात्रा को ट्रंप की संभावित भारत यात्रा की पृष्ठभूमि में देखा जा रहा है। ट्रंप इस साल क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत आ सकते हैं। क्वाड में भारत के अलावा अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया भी हैं।  

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related