ADVERTISEMENTs

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में बैकलॉरिएट स्पीकर चुने गए वरुण सोनी, जानें इनके बारे में

वरुण सोनी ने कहा कि स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में छात्रों ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। अब वे अपनी प्रतिभा, ज्ञान और विचारों को असल दुनिया में आजमाने कि लिए तैयार हैं। उनका साथ देने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं ।

वरुण सोनी का जन्म भारत में और परवरिश अमेरिका में हुई है। / X @stanford

यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया (यूएससी) में रिलीजियस लाइफ के डीन वरुण सोनी को जून में विश्वविद्यालय में होने वाले बैकलॉरिएट सेलिब्रेशन में मुख्य वक्ता के रूप में चुना गया है। 

यूनिवर्सिटी से पास होने वाले ग्रेजुएट्स, उनके परिवार के सदस्यों और अन्य मेहमानों के लिए 15 जून को फ्रॉस्ट एम्फीथिएटर में स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे से 11 बजे तक वरुण सोनी के संबोधन का कार्यक्रम रखा गया है। इसके एक दिन बाद कमेंसमेंट समारोह मेलिंडा गेट्स की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा। 

वरुण सोनी ने कहा कि स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में छात्रों ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। अब वे अपनी प्रतिभा, ज्ञान और विचारों को असल दुनिया में आजमाने कि लिए तैयार हैं। उनका साथ देने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं और खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं। 

स्टैनफोर्ड समुदाय में धार्मिक परंपराओं के अनुरूप बैकलॉरिएट के दौरान छात्रों की तरफ से संबोधन, प्रार्थना और गीत-संगीत के कार्यक्रम होंगे। वरुण ने कहा कि स्टैनफोर्ड में बैकलॉरिएट एड्रेस देने वाला पहला हिंदू होने पर मुझे गर्व है। मैं एक ऐसे समय में आध्यात्मिक समुदाय के सामने जाने वाला हूं, जब हम सभी को इसकी सबसे अधिक जरूरत है।

वरुण सोनी के बारे में बताएं तो उनका जन्म भारत में और परवरिश अमेरिका में हुई है। उन्होंने यूएससी के कैंपस वेलनेस एंड क्राइसिस इंटरवेंशन के पहले वाइस प्रोवोस्ट के रूप में कार्य किया है। वह ऐसे पहले हिंदू हैं, जो अमेरिका में किसी कॉलेज या विश्वविद्यालय के मुख्य धार्मिक एवं आध्यात्मिक गुरु बने हैं। 

वरुण ने टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से रिलीजन में बीए, हार्वर्ड डिविनिटी स्कूल से एमटीएस, कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी सांता बारबरा से एमए, कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय लॉस एंजिल्स से जेडी और केप टाउन विश्वविद्यालय से पीएचडी की है।

अंडरग्रेजुएट स्टूडेंट के रूप में सोनी ने भारत के बोधगया में बौद्ध मठ में काफी समय बिताया है। ग्रेजुएट छात्र के रूप में वह दक्षिण एशिया में महीनों तक फील्ड रिसर्च भी की है। यूएससी में रिलीजियस लाइफ के डीन के रूप में वरुण सोनी छात्रों के 90 धार्मिक समूहों और 40 धार्मिक निदेशकों के साथ मिलकर काम करते हैं। 
 

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video