विज्ञान में रचनात्मक योगदान के लिए विलसेक फाउंडेशन (Vilcek Foundation) ने 2025 के विलसेक पुरस्कारों के लिए अप्रवासी वैज्ञानिकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।
फाउंडेशन अगले साल तीन उभरते हुए अप्रवासी वैज्ञानिकों को पुरस्कृत करेगा जिसमें से प्रत्येक को 50,000 डॉलर का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसके लिए आवेदन 10 जून 2024 को शाम 5:00 बजे ET तक स्वीकार किए जाएंगे।
#ApplyNow: The @Vilcek Foundation is now accepting applications for the 2025 Vilcek Prizes for Creative Promise in #BiomedicalScience. Young #immigrant scientists in the United States are encouraged to apply for one of three $50K prizes by June 10, 2024. https://t.co/rje3H5CI5R
— The Vilcek Foundation (@Vilcek) March 25, 2024
इस पुरस्कार के लिए अमेरिका के बाहर गैर-अमेरिकी माता-पिता के यहां जन्मे ऐसे उम्मीदवार पात्र होंगे, जिन्होंने कम से कम चार वर्षों तक अमेरिका में रहकर कार्य किया हो। उनके पास डॉक्टरेट की डिग्री होनी चाहिए।
वर्तमान में उन्हें किसी एक शैक्षणिक संस्थान या मान्यता प्राप्त वैज्ञानिक अनुसंधान संगठन के साथ प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर के रूप में कार्यरत होना चाहिए। पुरस्कार के लिए 38 वर्ष या उससे कम उम्र के उम्मीदवारों पर ही विचार किया जाएगा। विजेताओं की घोषणा साल 2025 की शुरुआत में की जाएगी।
गौरतलब है कि विल्सेक फाउंडेशन के अध्यक्ष व सीईओ जैन विलसेक के सम्मान में यह पुरस्कार प्रति वर्ष दिया जाता है। जैन विलसेक एक इम्युनोलोजिस्ट और बायोमेडिकल रिसर्च साइंटिस्ट हैं, जो 1965 में पूर्व चेकोस्लोवाकिया से अमेरिका आकर बस गए थे।
2006 में अपनी स्थापना के बाद से विलसेक फाउंडेशन सालाना दो श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान करता है। एक है बायोमेडिकल साइंस और दूसरी है आर्ट्स एंड ह्यूमैनिटीज।
विलसेक फाउंडेशन के प्रेसिडेंट रिक किन्सेल ने कहा कि अमेरिका के 40 प्रतिशत से अधिक नोबेल पुरस्कार विजेता आप्रवासी हैं। विदेशी मूल के वैज्ञानिक अमेरिका में अनुसंधान एवं विकास का नेतृत्व कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि विलसेक पुरस्कारों के जरिए हम रचनात्मक योगदान देने वाले युवा आप्रवासी वैज्ञानिकों एवं शोधकर्ताओं की पहचान करके हम उन्हें सार्थक सहयोग प्रदान करते हैं और विज्ञान, चिकित्सा एवं समाज में अप्रवासी भावनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य करते हैं।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login