विलानोवा विश्वविद्यालय (Villanova University) ने भारतीय-अमेरिकी आईटी स्पेशलिस्ट तेज पटेल को अपना नया सूचना प्रौद्योगिकी वाइस प्रेसिडेंट नामित किया है। वह मुख्य सूचना अधिकारी (सीआईओ) की जिम्मेदारी भी संभालेंगे।
नई भूमिका में तेज पटेल विलानोवा की में टीचिंग, लर्निंग, रिसर्च और ऑपरेशंस आदि की कमान संभालते हुए टेक्नोलोजी स्ट्रेटिजी की जिम्मेदारी संभालेंगे। वह विश्वविद्यालय से जुड़े हितधारकों के साथ मिलकर काम करेंगे और आईटी सेवाओं में सुधार करके उन्हें सुसंगत, सहज बनाने का काम करेंगे।
अपनी नई भूमिका पर टिप्पणी करते हुए तेज पटेल ने कहा कि मैं विलानोवा में प्रतिभाशाली टेक्नोलोजी टीम के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्साहित हूं। विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट पीटर एम. डोनोह्यू ने संस्थान के आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर और गवर्नेंस को नई ऊंचाई तक ले जाने के लिए पटेल की क्षमता में विश्वास व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि तेज पटेल का व्यापक और विविध आईटी ज्ञान विलानोवा के लिए अमूल्य साबित होगा। हम अपने आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर और गवर्नेंस के सभी पहलुओं को आगे ले जाना चाहते हैं। मैं विश्वविद्यालय की लीडरशिप टीम के सदस्य के रूप में उनके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।
विलानोवा में शामिल होने से पहले तेज पटेल ने स्टीवंस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में आईटी प्रोसेस और इन्फ्रास्ट्रचर में काफी सुधार किया था। उन्होंने पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय में आईटी लीडरशिप की अहम भूमिकाएं भी निभाईं और व्हार्टन कार्यकारी ग्लोबल सी-सूट डिप्लोमा अर्जित किया।
तेज पटेल ने मोंटक्लेयर स्टेट यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री ली है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login