ADVERTISEMENTs

NACD अटलांटा ने विश नरेंद्र को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में जगह दी

नरेंद्र व्हाइट कैप के बोर्ड में इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के रूप में भी सेवाएं दे रहे हैं।

नरेंद्र फिलहाल जॉर्जिया की ग्राफिक पैकेजिंग होल्डिंग कंपनी में सीआईओ हैं। / courtesy image

नेशनल एसोसिएशन ऑफ कॉर्पोरेट डायरेक्टर्स (NACD) के अटलांटा चैप्टर ने विश नरेंद्र को अपने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में जगह दी है।

नरेंद्र फिलहाल जॉर्जिया की ग्राफिक पैकेजिंग होल्डिंग कंपनी के चीफ इनफॉर्मेशन ऑफिसर (CIO) और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (ग्लोबल बिजनेस सर्विसेज) हैं। यह कंपनी कमर्शियल प्रोडक्ट्स के लिए पैकेजिंग डिजाइन तैयार करती करती है। 

नरेंद्र को डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, साइबर सिक्योरिटी और डेटा एनालिटिक्स के क्षेत्र में व्यापक अनुभव है। वह 2015 से यह जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इससे पहले वह जनरल इलेक्ट्रिक कंपनी में एनर्जी एंड एविएशन बिजनेस के लिए एशिया रीजन सीआईओ जैसी कई लीडरशिप भूमिकाएं निभा चुके हैं।

ये भी पढ़ें - कौन हैं ये भारतवंशी वैज्ञानिक, 'नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग' में मिला स्थान

नरेंद्र ने कहा, "मैं NACD अटलांटा चैप्टर के बोर्ड में शामिल होकर बहुत उत्साहित हूं। मैं NACD के मिशन को आगे ले जाने के लिए टीम के साथ मिलकर काम करूंगा। यह मिशन डायरेक्टर्स को सशक्त बनाने और बोर्ड को भविष्य के लिए तैयार करने का है।

NACD अटलांटा की बोर्ड मेंबर बेकी ब्लालॉक ने कहा, "विश नरेंद्र हमारी कम्युनिटी के बेहतरीन लीडर हैं। वह एक दूरदर्शी टेक्नोलॉजी लीडर भी हैं। हमें उम्मीद है कि वह NACD अटलांटा चैप्टर को बोर्डरूम को लेटेस्ट डेवलपमेंट्स से इनोवेटिव तरीके से जोड़ने पर काम करेंगे। 

नरेंद्र ने चेन्नई के अन्ना यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री ली है। उसके बाद शिकागो के इलिनोइस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के स्टुअर्ट स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए किया है। 

नरेंद्र कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट एंड कंक्रीट एक्सेसरीज डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी व्हाइट कैप के बोर्ड में इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के रूप में भी सेवाएं दे रहे हैं। NACD कॉर्पोरेट गवर्नेंस की एक विश्वसनीय संस्था है जो 24 हजार से अधिक डायरेक्टर्स को सशक्त बनाती है। 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related