ADVERTISEMENTs

एथलीट विस्पी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, एलन मस्क ने की तारीफ

खराडी की इस उपलब्धि के वीडियो को टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर शेयर किया।

भारतीय मार्शल आर्टिस्ट और स्ट्रेंथ एथलीट विस्पी खराडी ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। / x @GWR

भारतीय एथलीट विस्पी खराडी ने हरक्यूलिस पिलर होल्ड करने में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। उनकी इस उपलब्धि को एलन मस्क ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

भारतीय मार्शल आर्टिस्ट और स्ट्रेंथ एथलीट विस्पी खराडी ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने पुरुष श्रेणी में हेर्क्यूलिस पिलर्स को सबसे लंबी अवधि तक पकड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।



विस्पी ने यह अनोखा कारनामा गुजरात के सूरत में किया जहां उन्होंने 166.7 किलो और 168.9 किलो वजन वाले दो विशाल पिलर्स को 2 मिनट और 10.75 सेकंड तक पकड़े रखा। इस रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा मान्यता प्रदान की गई। यह पिलर्स ग्रीक आर्किटेक्चर से प्रेरित थे जिनकी ऊंचाई 123 इंच और व्यास 20.5 इंच था।

ये भी देखें - गायत्री चक्रवर्ती स्पिवाक को 2025 का होलबर्ग पुरस्कार, जानें उनका योगदान

खराडी की इस उपलब्धि के वीडियो को टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। विस्पी ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि मैं इतना खुश हूं जैसे लगता है कि आसमान में उड़ रहा हूं। यह गर्व की बात है कि एक भारतीय की ताकत को दुनिया भर में सराहा जा रहा है।

विस्पी खराडी के पास 13 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स हैं और वे कई ब्लैक बेल्ट धारक हैं। उन्होंने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के कमांडो को बिना हथियार लड़ाई का प्रशिक्षण भी दिया है।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related