भारतीय-अमेरिकी उद्यमी विवेक रामास्वामी अरबपति एलन मस्क के साथ मिलकर डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट का हिस्सा होंगे। इसकी घोषणा अमेरिका के भावी राष्ट्रपति कर चुके हैं। अगले साल जनवरी में शुरू होने वाली अपनी नई भूमिका से पहले रामास्वामी का 2003 का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में 18 वर्षीय रामास्वामी सेंट जेवियर हाई स्कूल में दीक्षांत समारोह के दौरान भाषण दे रहे हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वायरल हो रही क्लिप में रामास्वामी कह रहे हैं, हालंकि मेरा ध्यान ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने पर था, लेकिन अब उनकी इच्छा है कि उन्होंने थोड़ा और समय निकालकर इस क्षण का आनंद लिया होता। उन्होंने कहा, "मैं अपने पूरे हाई स्कूल जीवन में रेसिंग करता रहा हूं, लेकिन अब जब हम अंत में फिनिश लाइन पार कर रहा हूं, तो मैं चाहता हूं कि मैं थोड़ा पहले ही रुक जाता, ताकि अपने आसपास की ताजी हवा में सांस ले पाता।"
उन्होंने अपनी अंग्रेजी कक्षा में पढ़ी एक उक्ति को याद करते हुए कहा, "यात्रा बेहतर है, बजाय इसके कि मैं वहां पहुंचकर भ्रमित रह जाऊं और इस मिली-जुली भावना के साथ रहूं कि मुझे अभी कैसा महसूस करना चाहिए?" रामास्वामी वीडियो में "शुरूआत" शब्द का विश्लेषण करते भी नजर आ रहे हैं। जिसका अर्थ उन्होंने निकाला- शुरू करना। कहा, "फिर भी, अब हम उसी शब्द "शुरूआत" का उपयोग 4 साल के हाई स्कूल के अनुभव को चिह्नित करने वाले समारोह का वर्णन करने के लिए करते हैं।"
रामास्वामी ने अपने सहपाठियों से आग्रह किया कि वे पहचानें कि कॉलेज में उन्हें किस्मत से नहीं बल्कि उनकी कड़ी मेहनत और ईश्वर के मार्गदर्शन से प्रवेश मिला है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login