l उपराष्ट्रपति जेडी वेंस सपरिवार 18 से भारत की यात्रा पर, ये है असली मकसद

ADVERTISEMENTs

उपराष्ट्रपति जेडी वेंस सपरिवार 18 से भारत की यात्रा पर, ये है असली मकसद

भारत दौरे में उपराष्ट्रपति वेंस नई दिल्ली, जयपुर और आगरा का दौरा करेंगे। वह कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भागीदारी करेंगे।

जेडी वेंस और उनका परिवार पीएम नरेंद्र मोदी के साथ। / File Image- X

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे डी वेंस 18 से 24 अप्रैल तक भारत और इटली के आधिकारिक दौरे पर रहेंगे। व्हाइट हाउस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह वेंस की भारत की पहली आधिकारिक यात्रा होगी।

इस दौरे पर उपराष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी उषा वेंस और उनके तीन बच्चे ईवान, विवेक और मिराबेल भी साथ होंगे। उषा वेंस अमेरिका की पहली भारतीय मूल की सेकेंड लेडी हैं।

ये भी देखें - भारत में अमेरिकी एथेन और एलपीजी पर आयात कर हटाने की तैयारी

व्हाइट हाउस ने बयान में बताया कि वेंस की इस यात्रा का उद्देश्य अमेरिका और भारत के बीच साझा आर्थिक एवं भू-राजनीतिक प्राथमिकताओं पर चर्चा करना है। वेंस भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा शीर्ष भारतीय अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे। 

भारत दौरे में उपराष्ट्रपति वेंस नई दिल्ली, जयपुर और आगरा का दौरा करेंगे। वह कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भागीदारी करेंगे और ऐतिहासिक स्थलों का भी भ्रमण करेंगे। वेंस और उनका परिवार भारत की विविध सांस्कृतिक विरासत को नजदीक से अनुभव करेगा।

यह यात्रा ऐसे समय हो रही है जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक समझौतों पर तेजी से बातचीत चल रही है। दोनों देशों के बीच टैरिफ मसलों पर आने वाले छह हफ्तों में समझौते की उम्मीद की जा रही है।

भारत से पहले, उपराष्ट्रपति वेंस इटली की राजधानी रोम का दौरा करेंगे। वहां वह इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और वैटिकन के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट कार्डिनल पिएत्रो पैरोलीन से मुलाकात करेंगे।

वेंस का भारत दौरा अमेरिका से रिश्तों को और मजबूत बनाने और वैश्विक मंच पर सहयोग बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related