ADVERTISEMENTs

व्हिटमैन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में प्रो. नटराजन को मिली ये प्रतिष्ठित प्रोफेसरशिप

लॉस एंजिल्स की कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से पीएचडी करने वाले प्रो. नटराजन बालासुब्रमण्यम 2009 में व्हिटमैन स्कूल में शामिल हुए थे। उन्हें प्रतिष्ठित कॉफ़मैन जूनियर फैकल्टी फैलोशिप मिल चुकी है।

प्रो. नटराजन बालासुब्रमण्यम को एडवर्ड पेटिनेला एसोसिएट प्रोफेसरशिप भी मिल चुकी है। / Image - Whitman School/website

भारतीय मूल के अमेरिकी प्रोफेसर नटराजन बालासुब्रमण्यम क न्यूयॉर्क की सिरैक्यूज़ यूनिवर्सिटी के मार्टिन जे. व्हिटमैन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट का पहला अल्बर्ट एंड बेट्टी हिल प्रोफेसर नामित किया गया है। 

इस प्रोफेसरशिप की स्थापना रॉबर्ट एस हिल ने अपने माता-पिता अल्बर्ट और बेट्टी (ग्रॉसमैन) हिल की याद में एक मिलियन डॉलर के योगदान से की थी। रॉबर्ट हिल 1969 में स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के स्नातक रहे थे। 

लॉस एंजिल्स की कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से पीएचडी करने वाले बालासुब्रमण्यम 2009 में व्हिटमैन स्कूल में शामिल हुए थे। उनका शोध नई और मौजूदा दोनों फर्मों द्वारा आर्थिक मूल्यों के निर्माण पर केंद्रित है। 

शोध के अलावा बालासुब्रमण्यम व्हिटमैन स्कूल में अंडरग्रेजुएट और ग्रेजुएट छात्रों को रणनीतिक प्रबंधन, फर्म परफॉर्मेंस, टेक्नोलोजिकल चेंज और इंडस्ट्री इवॉल्यूशन की पढ़ाई कराते हैं। इसके अलावा वह मैनेजमेंट साइंस, रिव्यू ऑफ इकनोमिक्स एंड स्टेटिसटिक्स, स्ट्रैटजिक मैनेजमेंट जर्नल जैसे प्रतिष्ठित पब्लिकेशंस में लेख भी लिखते हैं। 

उन्हें प्रतिष्ठित कॉफ़मैन जूनियर फैकल्टी फैलोशिप मिल चुकी है। वह एकेडमी ऑफ मैनेजमेंट के बिजनेस पॉलिसी एंड स्ट्रैटिजी डिवीजन में आउटस्टैंडिंग डिजर्टेशन अवॉर्ड कंपीटीशन के फाइनलिस्ट भी रहे हैं। 

व्हिटमैन स्कूल में उन्हें एडवर्ड पेटिनेला एसोसिएट प्रोफेसरशिप ऑफ बिजनेस और व्हिटमैन रिसर्च फेलो शीर्षक टाइटल से भी सम्मानित किया जा चुका है। हाल ही में उन्हें स्ट्रैटजिक मैनेजमेंट जर्नल का एसोसिएट एडिटर नियुक्त किया गया है। 
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related