ADVERTISEMENTs

पहलगाम नरसंहार की निंदा, FBI डायरेक्टर काश पटेल बोले- भारत को पूरा समर्थन

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद FBI के डायरेक्टर काश पटेल ने भारत को पूरा समर्थन देने का भरोसा दिलाया है। कहा कि यह हमला आतंकवाद के लगातार खतरे की याद दिलाता है। इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति ने भी भारत को समर्थन देने की बात कही थी।

फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) के डायरेक्टर काश पटेल। / Reuters/Leah Millis/File Photo

फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) के डायरेक्टर काश पटेल ने कश्मीर में हुए पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि यह हमला इस बात की याद दिलाता है कि आतंकवाद जैसी बुराई से दुनिया पर लगातार खतरा बना हुआ है। पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। उन्हें इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वे हिंदू धर्म के थे।

पटेल ने 'X' (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) पर कहा, 'FBI कश्मीर में हुए हालिया आतंकी हमले के सभी पीड़ितों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती है। हम भारत सरकार को अपना पूरा समर्थन देना जारी रखेंगे।' पटेल ने कानून लागू करने वाली एजेंसियों के उन पुरुषों और महिलाओं का भी धन्यवाद किया जो ऐसे मुश्किल समय में आगे बढ़कर काम करते हैं।

उनका यह बयान अमेरिका की नेशनल इंटेलिजेंस की डायरेक्टर तुलसी गबार्ड के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने 25 अप्रैल को कहा था कि पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों को पकड़ने में अमेरिका भारत के साथ खड़ा है। इससे पहले, 23 अप्रैल को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया था। उन्होंने इस घिनौने हमले को अंजाम देने वालों को सजा दिलाने में भारत को पूरा समर्थन देने की बात कही थी।

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video