ADVERTISEMENTs

संजीव जैन बने विप्रो के नए सीओओ, कंपनी ने सौंपी ये अहम जिम्मेदारी

विप्रो की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि संजीव जैन ने अमित चौधरी की जगह ली है, जो कंपनी के बाहर अवसरों की तलाश के लिए अपना पद छोड़ रहे हैं।

संजीव जैन 2023 में विप्रो में बिजनेस ऑपरेशंस के वैश्विक प्रमुख के रूप में शामिल हुए थे। /

टेक्नोलोजी सर्विस और कंसल्टेंसी की नामी कंपनी विप्रो ने संजीव जैन को अपना चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) बनाने का ऐलान किया है। उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से प्रभावी होगी। वह भारत के बैंगलोर से कामकाज देखेंगे। 

विप्रो की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि संजीव जैन ने अमित चौधरी की जगह ली है, जो कंपनी के बाहर अवसरों की तलाश के लिए अपना पद छोड़ रहे हैं। जैन ने कहा कि मैं सीओओ की भूमिका निभाने के लिए काफी उत्साहित हूं और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं अपने ग्राहकों को अधिक सेवा के लिए ऑपरेशनल क्षमताओं को मजबूत बनाने के लिए तत्पर हूं।

संजीव जैन कंपनी की कार्यकारी समिति के सदस्य बने रहेंगे और सीईओ व प्रबंध निदेशक श्रीनिवास पल्लिया को रिपोर्ट करेंगे। सीओओ के रूप में जैन स्थायी एवं लाभदायक विकास के अलावा विप्रो के ग्राहक केंद्रित वितरण संगठन को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। संजीव वैश्विक व्यापार संचालन, मुख्य सूचना कार्यालय, मुख्य सूचना सुरक्षा कार्यालय और उद्यम जोखिम प्रबंधन कार्यों की भी देखरेख करेंगे। 

संजीव 2023 में विप्रो में बिजनेस ऑपरेशंस के वैश्विक प्रमुख के रूप में शामिल हुए थे। उनके पास बड़ी टीमों का प्रबंधन करने, वैश्विक संचालन बढ़ाने आदि का 30 से अधिक वर्षों का अनुभव है। पिछले कार्यकाल में उन्होंने विप्रो के गिग वर्क प्लेटफॉर्म टॉपगियर सहित टेलेंट सप्लाई चेन की जिम्मेदारी संभाली थी। साथ ही टैलेंट स्किलिंग, ग्लोबल मोबिलिटी और बिजनेस बढ़ाने की पहल का नेतृत्व किया था।

कंपनी के सीईओ श्रीनिवास पलिया ने कहा कि संजीव ने विप्रो में काम करते हुए कम समय में ही ऑन-द-ग्राउंड डिलीवरी टीमों के साथ मजबूत संबंध बनाए हैं और हमारी रणनीतिक सोच एवं क्रियान्वयन कौशल पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है।

आईआईएम-मुंबई के पूर्व छात्र संजीव जैन इससे पहले किंड्रील होल्डिंग्स, आईबीएम, कॉग्निजेंट और जीई के साथ काम कर चुके हैं। वह जीई प्रमाणित मास्टर ब्लैक बेल्ट भी हैं।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related