भारत-अमेरिका रिश्तों का नया अध्याय! पहली बार भारत में जेडी वेंस
April 2025 66 views 01 Min 23 Secअमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार के साथ पहली बार भारत यात्रा पर हैं। चार दिनों की इस यात्रा की शुरुआत ऐतिहासिक स्थलों – लाल किला, जयपुर और ताजमहल के दर्शन से हो रही है... लेकिन असली फोकस रहेगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी आज की अहम मुलाकात पर।