क्या है DOGE, जिससे अमेरिका की किस्मत पलटने जा रहे मस्क और रामास्वामी
December 2024 90 views 02 Min 56 Sec
अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का लक्ष्य अपने नए कार्यकाल को ऐतिहासिक बनाना है। 20 जनवरी को ट्रम्प ऑफिशियली अमेरिका की सरकार चलाना शुरू कर देंगे। ट्रम्प के कार्यकाल संभालने से पहले अमेरिका में DOGE की चर्चा जोरों पर है। ट्रम्प ने इस खास प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी अरबपति कारोबारी एलन मस्क और भारतवंशी विवेक रामास्वामी को दी है। ट्रम्प दावा कर चुके हैं DOGE से हम अमेरिका की किस्मत पलट देंगे।