ट्रम्प की ताजपोशी से पहले अमेरिका में हो- हल्ला क्यों? H-1B वीजा को लेकर बवाल
January 2025 103 views 02 Min 06 Sec
अमेरिका में अभी डोनाल्ड ट्रम्प की ताजपोशी में दो हफ्तों का वक्त है और एच-1बी वीजा प्रोग्राम को लेकर बहस लगातार गर्मा रही है। एच 1 बी वीजा से अमेरिका में एंट्री पाने वाले युवाओं में भारतीयों की संख्या सबसे ज्यादा है। इस बहस में अब एलन मस्क और अमेरिकी सीनेटर बर्नी सैंडर्स भी कूद गए हैं। 83 साल के सैंडर्स ने मस्क पर सस्ते कामगारों की भर्ती के लिए सिस्टम का दुरपयोग करने का आरोप लगाया।