भारत में दिखा अजब-गजब नजारा, आमने-सामने आए रूस और अमेरिका के फाइटर जेट
February 2025 78 views 01 Min 38 Secबेंगलुरु के येलाहांका एयर बेस में आज से एशिया का सबसे बड़ा एयर शो ‘एयरो इंडिया’ शुरू हो गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसका उद्घाटन किया। इस प्रतिष्ठित एयर शो का यह 15वां संस्करण है। इस बार यह खास इसलिए है क्योंकि इसमें कई दुर्लभ नजारे देखने को मिल रहे हैं। कट्टर प्रतिद्वंद्वी देश रूस और अमेरिका के स्टेल्थ फाइटर जेट पहली बार साथ और आमने-सामने नजर आए। एयर शो के वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें रूसी फाइटर जेट SU-57 एयर बेस से टेक ऑफ करते दिख रहा है। एक तस्वीर में अमेरिका और रूस के सबसे हाईटेक फाइटर जेट एक ही फ्रेम में खड़े दिखाई दे रहे हैं।