कौन हैं ‘Dreamers’? USA में इनकी नागरिकता के लिए हो रही पहल
March 2025 59 views 01 Min 37 Sec
अमेरिका में इमिग्रेशन से जुड़ा एक महत्वपूर्ण और संवेदनशील मुद्दा ‘ड्रीमर्स’ का है। ये वे लोग हैं जो बचपन में अवैध रूप से अमेरिका लाए गए थे और अब वहीं बस गए हैं। वर्षों से इन ड्रीमर्स को अमेरिका में स्थायी कानूनी दर्जा देने की मांग उठती रही है। हाल ही में, अमेरिकी कांग्रेस और सरकार में फिर से इस विषय पर चर्चा हो रही है और इनके लिए नागरिकता का रास्ता खोलने की पहल की जा रही है।
- Tags:
- usa
- dreamers
- immigration news