Anita Anand का U-Turn! लड़ेंगी Canada Election 2025
March 2025 102 views 01 Min 27 Sec
कनाडा की ट्रांसपोर्ट मंत्री और ट्रेजरी बोर्ड की प्रेसिडेंट अनीता आनंद ने पहले ऐलान किया था कि वह 2025 का फेडरल चुनाव नहीं लड़ेंगी, लेकिन अब उन्होंने मन बदल लिया है। उन्होंने घोषणा की है कि वह अगले चुनाव में हिस्सा लेंगी और कनाडा की जनता की सेवा करती रहेंगी।