2025 के लिए एच-1बी वीजा आवेदकों के लिए जरूरी सूचना, मिस मत करना
December 2024 78 views 01 Min 44 Sec
अगर आप 2025 के लिए एच-1 बी वीजा का आवेदन करने की सोच रहे हैं तो रुक जाइए। हाल ही में यूनाइटेड स्टेट्स सिटिजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज ने बताया है कि 2025 के लिए कांग्रेस द्वारा तय एच-1बी वीजा के लिए उसे पर्याप्त आवेदन मिल चुके हैं। बताया गया है कि 65,000 वीजा की नियमित सीमा पहले ही भर चुकी है। इसके अलावा यूएस एडवांस्ड डिग्री छूट के तहत एक्स्ट्रा 20,000 वीजा भी आ चुके हैं। यूएस एडवांस्ड डिग्री को हम आम भाषा में मास्टर कैप कहते हैं।