कनाडा में अंतरराष्ट्रीय छात्रों को हफ्ते में 24 घंटे ऑफ-कैंपस काम करने की मिली छूट
December 2024 138 views 02 Min 41 Secकनाडा जाकर पढ़ाई करने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। कनाडा के IRCC यानी आव्रजन, शरणार्थी और नागरिकता विभाग ने एक ऐसा फैसला लिया है जिसका असर हजारों अंतरराष्ट्रीय छात्रों पर पड़ेगा। घबराइए नहीं ये एक फैसला आपके हित में है।