अब H-1B वीजा के लिए जेब पर पड़ेगा लोड, जानें- फीस कितनी
April 2025 10 views 01 Min 44 Sec
अमेरिका को फाइनेंशियल ईयर 2026 के लिए H-1B वीज़ा आवेदन मिल चुके हैं। यह जानकारी अमेरिकी नागरिकता और आप्रवासन सेवा यानी USCIS ने दी। USCIS के अनुसार, H-1B वीज़ा के लिए तय कोटा पूरा करने के लिए उन्हें पर्याप्त आवेदन मिल चुके हैं। आपको बता दें कि अमेरिका हर साल 65,000 H-1B वीजा जारी करता है, जबकि अमेरिकी विश्वविद्यालयों से मास्टर या उससे ऊंची डिग्री प्राप्त करने वालों के लिए 20000 अतिरिक्त वीज़ा आवंटित होते हैं।
- Tags:
- H1B Visa
- Visa Issues
- USCIS