World Happiness Report में भारत की रैकिंग पर क्या बोले श्रीश्री रविशंकर
March 2025 92 views 07 Min 30 Secआध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के अनुसार, World Happiness Report 2025 में भारत की रैंकिंग देश की वास्तविक खुशहाली को नहीं दर्शाती है। गरीबी वास्तव में खुशी या नाखुशी से जुड़ी नहीं है। आप पाएंगे कि भारत की झुग्गियों में ऐसे लोग हैं जो ज्यादा खुश हैं। वहां ज्यादा जुड़ाव है कम स्वार्थ है। गरीब लोग अपने संसाधनों को उन लोगों की तुलना में ज्यादा साझा करते हैं जिनके पास वे हैं।