कौन हैं भारतवंशी काश पटेल, जिन्हें ट्रम्प ने बनाया FBI चीफ
December 2024 133 views 01 Min 56 Secडोनाल्ड ट्रम्प की अगुआई में अमेरिका में जल्द ही नई सरकार का गठन होने वाला है। इसे लेकर सिर्फ अमेरिका भर में ही नहीं, दुनिया भर की नजरें टिकी हैं। ट्रम्प ने हाल ही में भारतीय मूल के काश पटेल को एफबीआई प्रमुख बनाने का ऐलान किया है। काश पटेल को ट्रम्प का वफादार माना जाता है। काश पटेल की एफबीआई प्रमुख के तौर पर नियुक्ति का ऐलान करते हुए ट्रम्प ने कहा कि वो जानते हैं कि काश पटेल इस पद के लिए पूरी तरह से योग्य हैं।