ओहियो का गवर्नर बनने की राह पर रामास्वामी, तीसरे भारतीय जो रचेंगे कीर्तिमान
February 2025 46 views 01 Min 38 Secभारतीय मूल के उद्यमी और ट्रंप के कट्टर समर्थकों में एक भारतवंशी विवेक रामास्वामी ने ओहियो के गवर्नर पद के लिए चुनाव लड़ने की घोषणा की है। यदि वे जीतते हैं, तो वह अमेरिका में भारतीय मूल के तीसरे गवर्नर बन जाएंगे। इससे पहले बॉबी जिंदल (लुइसियाना) और निक्की हेली (साउथ कैरोलिना) गवर्नर रह चुके हैं। रामास्वामी को इस चुनावी लड़ाई में ट्रंप और एलन मस्क दोनों का समर्थन है। रामास्वामी ने चुनावी वादों में राज्य में इनकम टैक्स और प्रॉपर्टी टैक्स खत्म करने का ऐलान किया है। ओहियो में चुनावी भाषणों से रामास्वामी की लोकप्रियता भी बढ़ रही है।